Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर पुलिस भी बदमाशों की सम्पत्ति पर चला रही बुलडोजर!, हिस्ट्रीशीटर की प्रोपर्टी पर चला पिला पंजा, देखे वीडियो

India-1stNews




बीकानेर। राजस्थान पुलिस के संपत्ति ध्वस्तीकरण अभियान से आपराधिक गतिविधियों से पैसा अर्जित करने वाले लोगों में दहशत पैदा हो गई है। आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशों के बाद आज हिस्ट्रीशीटर दीपक अरोड़ा की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चला दिया गया है। सीओ सिटी पवन भदौरिया ने बताया कि अरोड़ा की बिल्डिंग का छज्जा गिराया गया है। अरोड़ा के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। दो दिन पहले ही अरोड़ा की कुंडली देख ली गई थी। वहीं आज अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया गया। यह कार्रवाई एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन यूआईटी व पुलिस टीमों ने मिलकर की। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीकानेर जिले के करीब 10 से अधिक बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन का मूड पुलिस ने बना दिया है। खाकी के बुलडोजर ने मुहूर्त दीपक अरोड़ा से किया है, आगे से आगे कार्रवाई चलती रहेगी। हालांकि पहेली यह भी है कि अगर निर्माण अवैध था तो पंजा केवल छज्जे पर ही क्यूं चलाया गया? 




बता दें कि राजस्थान पुलिस ने समाज व सिस्टम की नाक में दम करने वाले‌ अपराधियों को ठंडा करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत दो तरीके काम किया जाएगा। पहला, जिन तस्करों, सटोरियों, माफियाओ व अन्य अपराधियों ने गलत काम से संपत्ति बनाई है, उनकी इमारतें ध्वस्त की जाएगी। दूसरा, ऐसे अपराधियों की संपत्ति ईडी से अटैच करवाने हेतु भी कार्यवाही की जा सकती है। 

विदित रहे कि बीकानेर में ऐसे अपराधियों की भरमार है जिन्होंने गैर कानूनी व अनैतिक कार्यों से अरबों की संपत्ति बनाई मगर आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजनीतिक जुगलबंदी के सहारे खुद को बचाते आ रहे ऐसे सफेदपोश लोगों के खिलाफ अगर पुलिस एक्शन ले तो जनता में विश्वास पैदा होगा। असल में यही वे सफेदपोश लोग हैं जो बदनाम अपराधियों को संरक्षण देते हैं। बीकानेर के एक सफेदपोश ने तो क्रिकेट बुक, हवाला व डब्बा ट्रेडिंग से अरबों की संपत्ति बनाई। बीकानेर के हर हाइवे से लेकर नोखा, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सूरत, मुंबई, कलकत्ता आदि अनेक शहरों में इस सफेदपोश की अनेकों संपत्तियां हैं। अगर ईडी इस सफेदपोश पर नज़र तान ले तो अरबों की संपत्ति अटैच कर सकती है।

Post a Comment

0 Comments