बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक प्राइवेट स्कूल की लड़की और महिला टीचर के गायब होने की घटना ने तूल पकड़ लिया है। 48 घंटे बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने थाने को घेर लिया है। मामला धर्मांतरण से जोड़कर देखा जा रहा है, ऐसे में कस्बे के थाने के आगे बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए हैं। हालात काबू में करने के लिए एडिशनल एसपी सहित आला अधिकारी अब थाने पर पहुंच रहे हैं।
दरअसल, यहां एजी मिशन स्कूल में पढ़ने वाली एक सत्रह वर्षीय लड़की बारहवीं क्लास में पढ़ती है। तीस जून को सुबह साढ़े सात बजे ये लड़की घर से स्कूल का कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। दिनभर घर नहीं आने पर पुलिस को सूचना दी गई। बाद में पता चला कि स्कूल की एक महिला टीचर नीधा बहलीम भी स्कूल नहीं आ रही है। परिजनों ने आरोप लगाया कि नीधा बहलीम और उसके दो भाई लड़की को बहला फुसलाकर ले गए हैं। पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ भी लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। नीधा बहलीम और लापता लड़की अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। रविवार सुबह से लोग श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचने शुरू हो गए। शाम होते- होते तनाव बढ़ गया। अब श्रीडूंगरगढ़ में भारी तनाव हो रहा है। देर रात तक क्षेत्र के लोग थाने पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल है।
धर्मांतरण का लग रहा आरोप
आरोप लगाया जा रहा है कि नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर उसका धर्मांतरण करवाया जा रहा है। इसी मुद्दे पर अनेक संगठनों के प्रतिनिधि भी श्रीडूंगरगढ़ पहुंच गए हैं। बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। उधर, क्षेत्र के लोग आज रात ही आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए बड़ा निर्णय कर सकते हैं।
पुलिस ने गठित की टीमें
नाबालिग छात्रा के अपनी शिक्षिका के साथ गायब होने के मामले में नाबालिगा की तलाश के लिए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम में श्रीडूंगरगढ़ में लंबे समय तक थानाधिकारी की सेवाएं दे चुके वेदपाल शिवराण को भी शामिल किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में बालिका की तलाश के लिए एसपी तेजस्वनी गौतम ने एडिशनल एसपी दीपक शर्मा के सुपरविजन एवं श्रीडूंगरगढ़ सीओ रामेश्वरलाल सहारण के नेतृत्व में सीओ गंगाशहर मुकेश कुमार सोनी, नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण एवं गंगाशहर थानाधिकारी नवनीतसिंह की टीम का गठन किया गया है। विदित रहे कि मामले में बालिका की तलाश के लिए कई टीमों का गठन कर अलग अलग प्रयास किए जा रहे है।
0 Comments