बीकानेर। चाईल्ड पोनोग्राफी को लेकर साइबर टीमें एक्टिव है और लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। इसी के चलते एसपी बीकानेर को साइबर क्राईम की नोडल एजेंसी साइबर टिपलाइन रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के बाद मुकदमें के लिए आगे प्रेषित कर दिया। एसपी बीकानेर द्वारा भेजे गए तीनों ही रिपोर्ट नया शहर थाना क्षेत्र से जुड़े है। जिसके चलते नयाशहर पुलिस ने बंगलागनर, रामपुरा बस्ती गली नम्बर 20 व 18 के युवकों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए है। इस सम्बंध में स्टेट टीम द्वारा सम्पूर्ण दस्तावेज, वीडियो, मोबाइल नम्बर भेजी है। जिसके बाद पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज किए है। तीनों पर आरोप है कि आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चाईल्ड पोनोग्राफी से जुड़े वीडियो वायरल किए है।
0 Comments