बीकानेर: जमीन विवाद को लेकर भाजपा नेता पर हमला, हमले के विरोध में बाजार बंद, ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी
बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में शनिवार को दो जनप्रतिनिधियों के बीच हुए झगड़े के बाद रविवार को नापासर कस्बे में माहौल तनावपूर्ण हो गया। झगड़े का कारण नापासर के एक उपसरपंच के प्रतिनिधि और सींथल संरपंच के पुत्र के बीच चल रहा विवाद रहा। जिसके बाद हमला करने वालों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस थाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया। गामीणों ने नापासर ग्राम पंचायत के भाजपा नेता रामरतन सुथार पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है।
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सांगलपुरा के पास शनिवार को दो पक्ष आपस में झगड़ लिए थे। इसके बाद उपसरपंच मंजू देवी के पति रामरतन सुथार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि नापासर में स्थित क जमीन पर कब्जा किया हुआ। इस कब्जे को हटाने के लिए स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत को शिकायत की थी। जिसके बाद ग्राम विकास अधिकारी नापासर को 19 जून को कब्जा हटाने के आदेश दिए गए। इस आदेश के विरोध में सींथल सरपंच के पुत्र और पूर्व सरपंच गणेशदान नाराज हो गया। आरोप है कि गणेशदान ने रामरतन सुथार को पहले पंचायत समिति के आगे धमकाया, गाली-गलौच की। रामरतन एक टेक्सी में सवार होकर वहां से निकला तो सांगलपुरा के पास एक कार और एक बोलेरो गाड़ी में सवार लोगों ने उस पर हमला कर दिया। एफआईआर में आरोप है कि विक्रम सिंह नामक युवक ने उसके सिर पर लोहे के सरिये से हमला किया। बाद में गणेशदान ने भी हमला किया। जो रामरतन के हाथ में लगी। रामरतन की ओर से लगे आरोपों के आधार पर पुलिस ने मामला आईपीसी की धारा 341,323,307,506,143 में दर्ज कर जांच शुरू की है।
नापासर में विरोध शुरू
उधर रविवार सुबह ग्यारह बजे नापासर के ग्रामीणों ने बाजार बंद रखते हुए नापासर थाना अधिकारी जसवीर को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा कि आरोपियों की गिरफ्तारी एवं सख्त कार्रवाई की जाए अन्यथा बाजार पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
	
	WhatsApp Group 
	
	
	Join Now
	
	
	
	
	Telegram Group 
	
	
	Join Now
	
	

0 Comments