बीकानेर@ शहर के बंगलानगर इलाके में रविवार को सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में काफी लोगों को एकत्रित किया गया है जहां पर जबरदस्ती धर्मातरण करवाया जा रहा है। जैसे ही ये खबर फैली उसके बाद विश्व हिंदु परिषद और हिंदु जागरण मंच के नेताओं ने कई संदिग्धों को पुलिस को सौंपा है। प्रथम दृष्टया जो साक्ष्य मिले हैं, वे काफी चौंकाने वाले है, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। जिन लोगों को संदिग्ध बताया जा रहा है, वे बाहर से आए हुए हैं। यहां कई महिला, पुरुष व बच्चे भी हैं, जो यहां इलाज के लिए आए थे। ये यहां क्यों और कैसे पहुंचे, इसका जवाब पुलिस जांच में ही सामने आएगा।
हिंदु जागरण मंच के कैलाश भार्गव और विश्व हिंदु परिषद के अनिल ने बताया कि अंदर यीशु की प्रार्थन चल रही थी। अन्दर जाने पर पता चला कि कई लोग जमा थे, जो लोग यहां थे उनमें से कुछ असाध्य रोग से पीडि़त भी थे। बच्चे और महिलाएं भी थे।जानकारी के अनुसार जिस घर में यह कार्य हो रहा था वो घर किराए का था। इस दौरान मौके पर बजरंग दल और वीएचपी के विनोद सैन,विजय उपाधाय,अनिल शर्मा,बजरंग तंवर,कैलाश भार्गव सहित अनेक लोग मौजद रहे। कार्यकर्ताओं ने जब विरोध किया तो मौहल्ले के लोग भी आ गए। इस बीच पुलिस पहुंची। पुलिस को कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक कागज, वस्तुएं और संदिग्धों को सुपुर्द किया। आरोप है कि कुछ लोगों के पास तो वापस घर जाने के पैसे भी नहीं थे। उन्हें टैक्सी के पैसे भी दिए गए। एक आरोप यह भी है कि इन लोगों को 20-25 हजार रुपए देने का लालच देकर धर्मांतरण के लिए बुलाया गया था।मौहल्ले वालों का कहना है कि यहां काफी समय से लोगों का आना जाना था, इसलिए उन्हें शक हुआ। बहरहाल, पुलिस संदिग्धों को गाड़ी में डाल कर साथ ले गई पूछताछ जारी है।
0 Comments