बीकानेर@ राजस्थान के जाने माने उद्यमी ,खनन व्यवसायी , बिल्डर , समाजसेवी सुमेरमल दफ्तरी (80 वर्षीय) का आज निधन हो गया। वेदांत अस्पताल गुड़गावं ( दिल्ली ) में उनका इलाज चल रहा था। उनको तीन दिन पहले ब्रेन हेमरेज हो गया था। 4 फ़रवरी को रात्रि में विशेष विमान से बीकानेर से वेदांता ले जाया गया। उनका वहां ऑपरेशन भी हो गया था।परन्तु आज उनका देहावसान हो गया , उनके पार्थिव शरीर को बीकानेर लाया जा रहा है। अन्तिम यात्रा सुबह 10 बजे पुरानी लेन निवास स्थान से गंगाशहर पुरानी लेन ओसवाल मुक्तिधाम जायेगी जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
0 Comments