बीकानेर@ फरार अपराधियों की धरपकड़ में जुटी रेंज आईजी की स्पेशल टीम ने शनिवार को श्रीगंगानगर के रावला थाना इलाके में दबिश देकर एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार इनामी अपराधी को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार रावला थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट मामलें फरार आरोपी छगनलाल पुत्र पन्नालाल निवासी गंगाशहर चौपड़ा पर तीन हजार का इनाम घोषित था। पिछले छह माह से फरार आरोपी छगनलाल को दबोचने के लिये पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही थी। शुक्रवार को रेंज आईजी ऑफिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि आरोपी छगनलाल रावला में ही छूपा बैठा है। सूचना मिलते थी टीम ने उसकी लॉकेशन डिटेन कर गिरफ्तार कर रावला थाना पुलिस को सौंप दिया। टीम में एसआई देवीलाल सहारण, हैड कांस्टेबल विमलेश, कांस्टेबल मुखराम और बाबूलाल शामिल थे।
0 Comments