Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: पुलिस ने 2 प्लास्टिक कट्टों में अवैध डोडा पोस्त किया जब्त,कार सहित पंजाब के 2 तस्करों को धर दबोचा

India-1stNews




बीकानेर@ अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पूगल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 21.840 किलो डोडा पोस्त छिलका व एक इनोवा कार जब्त की है। थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मुखबीर से इतला मिली तो नाकाबंदी कर इनोवा कार में आरोपी बुटासिंह पुत्र बरकत सिंह निवासी दानेवाला पुलिस थाना मलोट सिटी जिला मुक्तसर (पंजाब) व गुरविन्द्र सिंह पुत्र पाल सिंह निवासी दानेवाला पुलिस थाना मलोट सिटी जिला मुक्तसर (पंजाब) के कब्जा से कुल 21 किलो 840 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका जब्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments