Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

आखातीज पर फिर लाए नवदीप बीकानेरी नया गीत “नुवे दिन डागला भरीजे” देखे वीडियो


India-1stNews




बीकानेर के लोकगायक नवदीप बीकानेरी ने हर साल की भांति बीकानेर स्थापना दिवस आखातीज के अवसर पर अपना नया गीत “नुवे दिन डागला भरीजे ” आज लॉन्च कर दिया है। गीत को मास्टर सानू ने लिखा है और नवदीप बीकानेरी ने स्वरबद्ध किया है। गोविंद सारस्वत ने गीत के निर्माता है। गोविंद सारस्वत के यूट्यूब चैनल गोवी जिजीवाला पर इस गीत को देखा और सुना जा सकता है। नवदीप बीकानेरी के इससे पूर्व आखातीज पर आए गीत भी बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय हुए थे। नवदीप बीकानेरी के गीत आखातीज के पावन दिन पर खुशनुमा माहौल बनाने का काज अतीत में करते रहे है और इस साल भी वही हुआ है। “नुवे दिन डागला भरीजे ” लोगों की जुबां पर धीरे धीरे चढ़ने लगा है। इस गीत का फिल्मांकन अशोक उपाध्याय ने और संगीत पारस जोशी ने दिया है। कल से ये गीत हर डागले पर सुनने को मिल जाएगा।







Post a Comment

0 Comments