बीकानेर@ अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल में सोमवार को "काईट फेस्टिवल" का आयोजन किया गया। इस दौरान गिनिज बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करा चुके पवन व्यास ने परंपरागत चंदा उड़ाकर बच्चों को रोमांचित कर दिया। व्यास ने बीकानेर के इतिहास की जानकारी देते हुए बच्चों को बताया कि एक वक्त बीकानेर में पतंग नहीं बल्कि चंदा ही उड़ा करता था।
स्कूल की वाइस प्रिंसिपल साक्षी बजाज ने बताया कि इस दौरान बच्चों ने भी चंदा उड़ाया। व्यास ने चंदा बनाने की प्रक्रिया समझाने के साथ ही बताया कि किस तरह देशभर में बीकानेर की पहचान बनी। बीकानेर स्थापना से जुड़ी हकीकत भी स्टूडेंट्स को बताई गई। काईट फेस्टिवल के दौरान स्टूडेंट्स ने अलग अलग संदेश दिया। छोटे बच्चों ने पतंग पर बाल विवाह रोकने, पानी बचाने और बच्चों को पढ़ाने जैसे संदेश भी दिए। बच्चों ने खुद पतंग बनाने की प्रक्रिया भी समझी। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल सेनुका हर्ष और एकेडमिक डायरेक्टर पीयूष हर्ष ने बच्चों के साथ पतंगबाजी की। कार्यक्रम का संचालन स्कूल टीचर सविता जोशी और अनीता चौधरी ने किया।
0 Comments