Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में सिलेंडर ब्लास्ट मामले में अब तक 3 की मौत, 7 लोग गंभीर घायल, कई अभी भी फंसे होने की आशंका

India-1stNews



बीकानेर के मदान मार्केट में बुधवार दोपहर एक ज्वेलरी शॉप में एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। 2 फ्लोर के बेसमेंट वाली इस दुकान की छत धमाके के कारण गिर गई। इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से 12 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अब तक जिनकी हादसे में मौत हुई उनकी पहचान सचिन सोनी पुत्र गौरव, मोहम्मद असलम पुत्र बरकत अली ओर सलमान बंगाली के रूप में हुई है। 
घायलों में विनोद सोनी (35), दीपक (32), शुभम सिंह (40), सुशील सोनी (60), शाहबुद्दीन (35), उत्तम (30) और समीर (18) शामिल हैं, जिनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।हादसे के बाद जब राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ, तो चौंकाने वाला सच सामने आया। इस मार्केट से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब पांच सिलेंडर बरामद किए। यही नहीं, आसपास की कई दुकानों में भारी मात्रा में सिलेंडर जमा किए गए हैं, जिसे हादसे के बाद व्यापारी चुपचाप हटाते देखे गए।स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे “बारूद के ढेर” पर बैठे हैं। क्षेत्र में अवैध रूप से सिलेंडरों का इस्तेमाल और भंडारण धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस लापरवाही के चलते आज जो हुआ, वह एक बड़े खतरे की छोटी झलक हो सकती है। प्रशासन और पुलिस की लापरवाही पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, आज सुबह हुए भीषण गैस ब्लास्ट ने इस खतरे की एक झलक भर दी,लेकिन असली सवाल यह है कि क्या अब भी प्रशासन जागेगा? मदान मार्केट में जो हुआ, वह कोई हादसा नहीं था, बल्कि एक चेतावनी थी कि अगर अब भी अवैध सिलेंडरों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो अगला धमाका और भी बड़ा हो सकता है।

सिटी कोतवाली के पास स्थित मदान मार्केट में हुआ यह ब्लास्ट इतना भीषण था कि दुकान में रखा सामान सड़क तक उड़कर आ गया। कुछ लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और स्थानीय लोग अभी तक रेस्क्यू कार्य में जुटे हैं।





Post a Comment

0 Comments