बीकानेर के एक मार्केट में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में गुरुवार को मलबे से 3 और अभी दो और शव निकाले गए। इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब 8 हो गई है। जबकि 4 की गंभीर हालत बनी हुई है। दरअसल, शहर के मदान मार्केट में बुधवार सुबह करीब 10 बजे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। धमाका इतना जोरदार था कि बेसमेंट में बने दो फ्लोर ढह गए।
देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और पुलिस की संयुक्त टीमों ने पांच और शव मलबे से निकाले, जिनकी पहचान किशन, सोनू, रामस्वरूप,लालचंद ओर मोहम्मद असलम के रूप में की गई है।नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने कहा कि तंग इलाके और मलबे से दिक्कत आई. हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
स्वर्णकार समाज के लोग धरने पर बैठ गए है. लोगों का दावा, बिल्डिंग की शिकायत 8 महीने पहले की गई थी. धरने पर शिकायत-पत्र की कॉपी लेकर लोग बैठे है.
स्वर्णकार समाज अध्यक्ष मनीष सोनी, जयनारायण सोनी, सुनील सोनी, कांग्रेस नेता मदन मेघवाल, मजीद खोखर धरने पर बैठे है. 15-15 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की गई है. मामले में SIT बनाई जाए। बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार कर उससे मुआवजा दिलाया जाएं. ।
0 Comments