बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के एडवोकेट राजपाल सिंह राठौड़ को महिला उत्पीड़न न्यायालय के अपर लोक अभियोजक के पद पर मनोनीत किया गया है इसके साथ ही सोहन नाथ सिद्ध को एडीजे डूंगरगढ़ में अपर लोक अभियोजक के पद पर मनोनीत किया गया है। बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया सचिव अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि इससे पूर्व राजपाल सिंह राठौड़ बार एसोसिएशन बीकानेर के सचिव रह चुके है। राठौड़ और सिद्ध के अपर लोक अभियोजक बनने पर बार काउंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा ,बार अध्यक्ष विवेक शर्मा, मुमताज भाटी, बिहारी सिंह राठौड़,सभापति कमलचंद सिपानी, लालचंद सुथार,अनिल सोनी एडवोकेट, संदीप स्वामी, रवैल भारतीय, बजरंग छींपा, मनोज भादानी, आदि द्वारा खुशी जाहिर कि गई व भाजपा परिवार द्वारा भी राठौड़ को बधाई दी गई।
0 Comments