Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: रातभर लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम, हाथियार बंद लुटेरों ने होटल्स, धर्मकांटों व शराब ठेके को भी लूटा

India-1stNews




बीकानेर@ जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। एक ही रात में छतरगढ़ व पूगल थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग घटनाएं ने सनसनी फैला दी है। पहली घटना पूगल क्षेत्र के जालवाली गांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुई, जहां चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर करीब 35 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया। 

दूसरी घटना छतरगढ़ थाना क्षेत्र के राजासर भाटियान गांव से सामने आई, जहां एक होटल को निशाना बनाकर करीब 4 हजार रुपये लूटे गए।बताया जा रहा है कि दोनों ही वारदातों को एक ही गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया है। चारों बदमाश एक कार में सवार होकर आए और दोनों जगहों पर लूट के बाद फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।खाजूवाला के डिप्टी एसपी अमरजीत चावला ने बताया कि दोनों वारदातें पूगल व छतरगढ़ थाना क्षेत्रों की हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं तीसरी घटना अल सुबह लूणकरणसर थाना क्षेत्र में हुई जहाँ एक शराब ठेके पर कार में सवार लुटेरों ने सेल्समैन को बंधक बना कर हत्यारों की नोक पर लुटेरों ने गले मे रखे 40 हजार से अधिक नगदी लूट की पुलिस से मिली जानकारी के घटना जाखड़वाला के पास स्थित शराब की दुकान में लूट की घटना हुई है।

Post a Comment

0 Comments