Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

Breaking News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित!

India-1stNews





सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर बीते कुछ घंटों से एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं. इन मैसेज के चलते आम जनता में भ्रम और चिंता का माहौल बन गया है, खासकर तब जब देशभर में मॉक ड्रिल और सुरक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई में आज पीएम देश को संबोधित करने वाले हैं?  इसका जवाब है नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज रात 8 बजे कोई राष्ट्र के नाम औपचारिक संबोधन नहीं है, जो मैसेज वायरल हो रहे हैं, वे पूरी तरह फेक और अफवाह हैं. इस तरह अफवाह में नहीं आएं.  

कहीं भी आधिकारिक जानकारी नहीं
बता दें कि पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर किसी भी आधिकारिक जगह से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. न तो प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो और न ही प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ऐसी कोई जानकारी साझा की गई है कि मंगलवार 6 मई को पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे. लिहाजा इस तरह की जो भी जानकारी सोशल मीडिया पर आ रही है वो पूरी तरह गलत और भ्रमित करने वाली है. 

तो फिर अफवाहें क्यों फैलीं?
इस भ्रम की एक बड़ी वजह 5 मई को गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई एक अहम एडवाइजरी मानी जा रही है. इसमें सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 7 मई को एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया है. यह मॉक ड्रिल हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए की जा रही है, ताकि आम जनता को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार किया जा सके.


आपको बता दें कि पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद 7 मई को मॉक ड्रिल (अभ्यास) आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान अचानक सायरन बज जाएंगे और ब्लैकआउट हो जाएगा। इससे लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने का संदेश दिया जाएगा। इस दौरान अगर आप दफ्तर, स्कूल, बाजार या कहीं बाहर हैं तो सायरन बजने पर सावधान हो जाएं। इस अभ्यास का मकसद लोगों को किसी भी आकस्मिक हवाई हमले या आतंकी हमले की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार करना है।बता दें कि यह 1971 के बाद पहली बार है जब ऐसा देशव्यापी युद्ध अभ्यास किया जा रहा है. इसी वजह से कुछ लोगों ने इसे गलत ढंग से जोड़कर मान लिया कि पीएम मोदी कोई आपातकालीन संबोधन देने जा रहे हैं. सरकार की ओर से साफ किया गया है कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है


Post a Comment

0 Comments