अजमेर: रीट पात्रता परीक्षा-2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है. बोर्ड प्रशासक महेश चंद शर्मा ने घोषणा की है. राजस्थान बोर्ड द्वारा 27 व 28 फरवरी को 3 पारियों में परीक्षा आयोजित की थी.
परीक्षा में कुल 14 लाख 29 हजार 822 पंजीकृत परीक्षार्थी थे. इसमें लेवल-1 में कुल 3 लाख 46 हजार 625 परीक्षार्थी, लेवल-2 में कुल 9 लाख 68 हजार 501 परीक्षार्थी थे. दोनों लेवल के लिए कुल परीक्षार्थी एक लाख 14 हजार 696 पंजीकृत थे.
वहीं लेवल 1 में 62.33 प्रतिशत सफल हुए लेवल 2 में 44.69 प्रतिशत सफल हुए. दोनों लेवल में 50.77 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए. लेवल 1 में 195847, लेवल 2 में 393124 और दोनों लेवल में 47097 परीक्षार्थी सफल हुए।
ऐसे देखें रिजल्ट
कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2024.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। यहां होमपेज पर REET Result 2024 संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब अगले पेज पर लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें। इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं।
0 Comments