Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: मानसिक रूप से विमंदित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात! दो लोगों को मौके से ही दबोचा गया एक हुआ फरार

India-1stNews





बीकानेर@ श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ लगातार बड़े शहरों की तरह बढ़ रहा है जिनमें इंसानियत को शर्मसार करने वाले अपराध भी शामिल है। क्षेत्र में एक मानसिक रूप से विमंदित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। विमंदित को शुक्रवार दोपहर कुछ लोग जबरदस्ती एक टैक्सी में बिठाकर धोलिया रोड की ओर ले गए। मोहल्ले में तुरंत बात फैल गई और आस पास के लोग व परिजन मोटरसाइकिलें लेकर तलाश में दौड पडे। परिजन धोलिया से कालू रोड कि ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर पहुंचे। वहां तीन टायर टैक्सी के ताजा निशान देखकर उधर ही पहुंच गए। कुछ ही आगे सीएनजी टैक्सी खड़ी मिली जिस पर कोई नबंर नहीं लगे थे। यहां से लोगों ने पैरों के निशान का पीछा किया तो कुछ ही दूरी पर वन विभाग की भूमि में दो जने महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर रहें थे। दोनों को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया व इस पर आरोपियों ने वहां पहुंचें लोगों को जान से मारने की धमकी दी।

तभी वहां कुछ ओर लोग पहुंच गए एवं पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी मोमासर बास निवासी प्रेमसिंह राजपूत व श्यामसिंह को पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि एक अन्य आरोपी भवानीसिंह मौके से फरार हो गया। दोनों आरोपियों को थाने पहुंचाया गया है एवं दोनो युवकों को राऊंडअप करते हुए धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि महिला का मेडिकल करवाया गया है। सुत्रों के अनुसार मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। रहा है व पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं मामले की जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ निकेत पारीक करेगें।

Post a Comment

0 Comments