Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: ट्रैन की चपेट में आने से एक की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला एक युवक का शव

India-1stNews




बीकानेर@ मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में रेल पटरी पर पड़ा युवक का शव मिला। जिसकी पहचान रामपुरा बस्ती गली नंबर एक निवासी लक्ष्मण उर्फ कुलदीप सिंह (18) पुत्र स्व. गौरीशंकर गुप्ता के रूप में हुई। घटना 21 जून को लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां एक युवक का शव मिला था। इस संबंध में मृतक की मां ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया कि लक्ष्मण उर्फ कुलदीप सिंह शराब का आदी था। 21 जून को लालगढ़ रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर जैसलमेर की तरफ पटरी शव पड़ा मिला। बाद में शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

इधर नोखा थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई, जिसकी खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है। घटना नोखा से चिल्ला स्टेशन के बीच हुई। जहां एक व्यक्ति ने रेल के आगे आकर पोल नंबर 531/13 पर आत्महत्या कर ली। गाड़ी संख्या यूपी 14722 के लोको पायलेट के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति अचानक गाड़ी के सामने आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां पुलिस पहचान करने में लगी हुई है।

Post a Comment

0 Comments