बीकानेर@ गंगाशहर इलाके की चौपड़ा बाड़ी गुरूवार की रात आपसी रंजिश के चलते बोलेरों कैंपर में सवार होकर आये बदमाशों ने एक युवक को अपनी गाड़ी से कुचल दिया जिसे गंभीर हालात में पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया जहां हालात गंभीर होने पर जोधपुर रैफर किया गया है। इस वारदात में एक युवती समेत नो जनों के खिलाफ जानलेवा हमला का मामला दर्ज हुआ है।
गंगाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने जभेश्वर नगर निवासी विष्णु सियाग को गुरुवार रात बोलेरों कैंपर से कुचल दिया और घायल हालात में छोड़ कर भाग गये। घायल के भाई आदेश विश्रोई की रिपोर्ट पर पुलिस ने इस मामले में पिहू उर्फ ममता गोस्वामी, राजा सोनी, बाबूलाल बिजारणिया, बजरंग, सुखदेव, मनीष, रामचन्द्र, राधेश्याम, पूनमचंद, श्रवण कुमार, सुभाष सुथार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई गुरुवार को चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर गया था। तब आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस वारदात की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
0 Comments