Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: हमलेबाजी के आरोपी संग बीयरपार्टी करते डिटेन हुआ इस थाने का एएसआई सस्पेंड

India-1stNews




बीकानेर@ एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने नया शहर थाने के एएसआई रामभरोसी मीणा को हमलेबाजी के मामले में नामजद आरोपी के साथ बीयरपार्टी करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। यह मामला शुक्रवार की रात सैटेलाइट होस्पीटल पर एक शराब ठेके के बाहर दो युवकों पर हुई घातक हमलेबाजी से जुड़ा है। जिसमें घायल हुए साहिल चौहान ने ठेके सेल्समेन विजय, पूनम और श्रवण के खिलाफ घातक हमले का मामला दर्ज कराया था। नया शहर थाने में दर्ज इस मामले की जांच एएसआई रामभरोसी मीणा को सौंपी गई थी। जो चौखुटी पुल के पास भट्टों वाली मोड़ पर शराब की अवैध ब्रांच में कुछ लोगों के साथ बीयरपार्टी करने पहुंच गया। इसका एक वीडियों भी सामने आया है, जिसमें एएसआई रामभरोसी मीणा हमलेबाजी के मुख्य आरोपी विजय के साथ बीयरपार्टी कर रहा है। यह वीडियों सामने आने पर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने एएसआई रामभरोसी मीणा को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए सस्पेंड कर मामले की जांच एएसपी सिटी को सौंपी है। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात सैटेलाइट अस्पताल रोड़ पर पेट्रोल पंप के सामने स्थित शराब ठेके के बाहर हुई हमलेबाजी वारदात में गंभीर रूप से घायल हुए सोनगिरी कुआ क्षेत्र निवासी साहिल चौहान पुत्र कुदरत अली चौहान की रिपोर्ट पर नया शहर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार साहिल चौहान और उसका दोस्त अमन सैटेलाइट अस्पताल रोड पर रामनिवास माही की दुकान के पास विजय नामक सेल्समैन से बीयर के बकाया पैसे लेने गए थे। जब उन्होंने पैसे मांगे तो विजय ने मना कर दिया, उनके साथ गाली-गलौज की और श्रवण, पूनम तथा तीन अन्य के साथ मिलकर साहिल और अमन पर लोहे की पाइप से हमला कर दिया। हमले में साहिल के सिर में गंभीर चोटें आई जिसमें 10 टांके लगाने पड़े और अमन को भी चोटें आई। दोनों के शरीर पर चोटें दिखाई दे रही हैं, जिनमें साहिल के शरीर पर सफेद पट्टी, उसकी बाई आंख के पास नीला निशान, तथा उसकी बाई कलाई और पीठ पर नीले निशान शामिल हैं। पुलिस ने आरोपयों के खिलाफ घातक हमले का मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच एएसएआई रामभरोसी मीणा को सौंपी गई थी, जो आरोपियों के खिलाफ जांच करने के बजाए उनके साथ बीयरपार्टी करते डिटेन हो गया।हालांकि पुलिस अधिकारियों ने ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नही की है लेकिन मामलें को लेकर जांच शुरू कर दी गई।

Post a Comment

0 Comments