Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: दुकान पर दबिश देकर हुक्का फ्लेवर व इलेक्ट्रोनिक ई-सिगरेट के पैकेट जब्त

India-1stNews




बीकानेर@ जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने एक दुकान पर दबिश देकर वहां से हुक्का फ्लेवर व इलेक्ट्रोनिक ई-सिगरेट के पैकेट जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार, बुधवार रात को खतूरिया कॉलोनी स्थित रंगोली गिफ्ट शॉप में दबिश दी गई। यहां से इलेक्ट्रोनिक ई-सिगरेट के सात पैकेट, विभिन्न प्रकार के तम्बाकू युक्त इलेक्ट्रोनिक ई-सिगरेट में डालकर पीने वाले फ्लेवर व हुक्का फ्लेवर जब्त किए गए। संचालक सादुलगंज आशीष गहलोत के खिलाफ राजस्थान धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Post a Comment

0 Comments