Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: लूट के बाद हत्या की आशंका, किरायेदार पर ही मर्डर का शक, पुलिस आज कर सकती है खुलासा

India-1stNews




बीकानेर@  मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 4/11 में बुजुर्ग दंपती गोपाल वर्मा और निर्मला देवी की हत्या के बाद गुरुवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। दंपती का अंतिम संस्कार वैद्य मघाराम कॉलोनी स्थित श्मशान गृह में किया गया, जिसमें परिवार, समाज और पड़ोसियों की भारी भीड़ उमड़ी। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को हत्या का कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि जांच को तेज करते हुए पांच टीमें गठित की गई हैं, जिनमें से तीन को बाहर के राज्यों में भेजा गया है।
इसी घर में किराए पर रहने वाले पति-पत्नी और इनके परिचितों के हत्या में शामिल होने का शक है। बीकानेर पुलिस ने 3 अलग-अलग राज्यों में हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है। तीन टीमें बिहार, पंजाब और उत्तरप्रदेश पहुंच गई है, वहीं 2 अन्य टीम बीकानेर शहर में ही खोजबीन कर रही है।

अंतरराज्यीय जांच: तीन टीमें बाहर भेजीं

बिहार भेजी गई टीम - संदिग्धों से जुड़ी एक कड़ी की जांच

पंजाब भेजी गई टीम - लूट और हत्या के पुराने रिकॉर्ड से मेल

उत्तर प्रदेश भेजी गई टीम - एक संभावित रिश्तेदार या संपर्क की तलाश (अन्य दो टीमें बीकानेर में ही स्थानीय जांच में जुटी हैं )

घटनास्थल पर बिखरा था सामान, लूट की आशंका

पुलिस के मुताबिक, घर का सामान पूरी तरह बिखरा हुआ था, जिससे यह आशंका और गहरी हो गई है कि हत्यारों ने लूट के बाद दंपती की हत्या की। घटना के वक्त घर बाहर से ताले में बंद था, जिससे अंदेशा है कि हत्या के बाद आरोपी ने ताला लगाया हो।

अकेले रहते थे दंपती, बेटे देश-विदेश में

मुक्ताप्रसाद नगर के मकान नंबर 4/13 में रहने वाले बुजुर्ग दंपती आर्मी से रिटायर्ड गोपाल वर्मा (67) और उनकी पत्नी निर्मला वर्मा (60) का शव 2 दिन पहले घर में मिला था। जिसके बाद गुरुवार को उनका पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम से साफ हुआ कि दोनों की हत्या की गई है। रविवार की रात को दंपती की हत्या की गई और मंगलवार को दिन में दोनों के शव बरामद हुए। अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि हत्या और लूट की वारदात को यूपी के गाजियाबाद से आए लोगों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्यारों को नामजद कर लिया है।

दंपती के घर किराये पर रहे युवक और उसकी कथित पत्नी वारदात में शामिल रहे हैं। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हत्या और लूट को अंजाम देने वालों की तलाश में यूपी, बिहार, दिल्ली और पंजाब अलग-अलग टीमें भेजी गई हैं। दंपती के घर किराये पर रहे युवक और उसकी पत्नी ने वारदात की योजना बनाई थी और महिला के पीहर पक्ष के लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस शुक्रवार को मामले का खुलासा करेगी। तीन राज्यों में गई टीमों को भी सफलता मिली है, इसका खुलासा आज किया जा सकता है।

वर्मा दंपती के 2 बेटे हैं और दोनों ही बीकानेर में नहीं रहते। ऐसे में दोनों से रोज फोन पर बात होती थी। रविवार की रात से ही दोनों के फोन बंद आ रहे थे। ऐसे में बेटों ने ही किसी को भेजकर घर पर पता किया। घर बाहर से लॉक था और अंदर से दुर्गंध आ रही थी। दोनों के शव बाद में बाहर निकाले गए।
मृतक के भाई राधाकिशन की ओर से हत्या का मामला मुक्ताप्रसाद नगर थाने में दर्ज करवाया गया है।

Post a Comment

0 Comments