बीकानेर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रहे एक निजी लैब पर एक्शन लिया है.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्यवाही बज्जू में स्थित श्री बालाजी हॉस्पीटल में आज की है। यहां एक ही कमरे में अस्पताल, एक्सरे, खून जांच और सोनोग्राफी लैब संचालित की जा रही थी. ऐसे में रेडिएशन और संक्रमण फैलने के गंभीर खतरे पर विभाग ने यह कार्रवाई की है. निजी अस्पताल में चल रहे लैब पर चिकित्सा विभाग ने मौके पर पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन पाया. इसके बाद विभाग ने एक्शन लेते हुए सीज़ की कार्रवाई की है. मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुखराज साध के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है. कार्रवाई में बज्जू ब्लॉक के शिवराज सिद्ध और कोलायत ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी सुनील जैन ने संयुक्त कार्रवाई है. सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध ने कहा कि लगातार विभाग द्वारा ऐसे अस्पताल व लैब की मॉनिटरिंग की जा रही है और समय-समय पर कार्रवाई भी हो रही है.
0 Comments