बीकानेर@ नापासर में रहने वाली विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसके पिता ने नई लाइन, नोखा रोड़, गंगाशहर निवासी मोनू उर्फ महेंद्र सोनी पुत्र विजय कुमार सोनी, उसके छोटे भाई पंकज व मोनू की माता के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। नापासर पुलिस मामले की जांच करेगी। हनुमानहत्था निवासी युवती कौशल्या सोनी पुत्री राजकुमार सोनी की वर्ष, 19 में नापासर में घनश्याम सोनी से शादी हुई थी। उसके एक पुत्र भी हुआ और गृहस्थी अच्छी चल रही थी।बीती 13 जुलाई को कौशल्या ने अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली थी।
ये है मामला
20 फरवरी, 25 को नापासर में उसकी जेठूतियों की शादी थी। शादी में गंगाशहर में हंसा गेस्ट हाउस के सामने रहने वाले मोनू उर्फ महेन्द्र सोनी से विवाहिता की मुलाकात हो गई। उसके बाद दोनों में फोन पर बात होने लगी।
मार्च में विवाहिता अपने पीहर बीकानेर आई। इस दौरान मोनू उसे और उसकी नाबालिग छोटी बहन आरती को बोथरा कॉम्प्लेक्स के पास एक कैफे में ले गया। वहां विवाहिता को केबिन में ले गया और फोटो, वीडियो बना लिए। ब्लैकमेल करने लगा और छोटी बहन को अपने छोटे भाई पंकज के पास जाने के लिए मजबूर किया। दोनों भाई विवाहिता और उसकी नाबालिग बहन को प्रताड़ित करने लगे। परेशान होकर विवाहित ने अपनी जान दे दी। आरोप है कि दोनों भाइयों और उनकी मां ने दुष्प्रेरित किया जिससे विवाहिता ने आत्महत्या कर ली।मामले की जांच थानाधिकारी लक्ष्मण जांगिड़ को दी गई है।
0 Comments