Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: किरायेदार ही निकला क़ातिल, बुजुर्ग दंपति की हत्या का हुआ पर्दाफाश

India-1stNews





बीकानेर@ मुक्ताप्रसाद नगर में 6 दिन पहले बुजुर्ग दंपती के हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मामले में पूर्व किराएदार सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि यूपी के गाजियाबाद से आए 2 हत्यारों की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार- आर्मी से रिटायर्ड गोपाल वर्मा (67) और उनकी पत्नी निर्मला वर्मा (60) मुक्ताप्रसाद नगर के मकान नंबर 4/13 में रहते थे। दोनों के शव मंगलवार (15 जुलाई) को घर में सड़ी-गली हालत में मिले थे। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने चुन्नी से गला घोंटकर दंपती की हत्या 2 दिन पहले रविवार(13 जुलाई) को ही कर दी थी और घर के मेन गेट पर ताला लगाकर फरार हो गए थे, जिससे पड़ोसियों को भी घटना के बारे में पता नहीं चल सका।

मामले में पुलिस ने नयाशहर क्षेत्र के धर्मनगर द्वार के रहने वाले अरूण कुमार ओझा, गाजियाबाद निवासी रोहित बंसल और प्रिया सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। जबकि अरूण के ससुर कर्मवीर और साले की तलाश की जा रही है।

कैश- ज्वेलरी के लिए टारगेट बनाया
एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया- मृतक बुजुर्ग दंपती के मकान पर आरोपी अरूण ओझा और उसकी कथित पत्नी प्रिया किराए पर रहते थे। इस दौरान प्रियंका के माता- पिता और भाई भी घर पर आकर ठहरते थे। मकान मालिक से किसी बात पर दोनों ने मकान खाली कर दिया और दूसरी जगह रहने लगे, लेकिन अरूण ओझा के ससुर कर्मवीर और साले प्रियांशु ने मकान मालिक गोपाल वर्मा से संपर्क बनाए रखा।

देर रात घर में घुसे, हत्या के बाद ताला लगाकर भागे
पुलिस ने बताया कि आरोपी कर्मवीर तंत्रविद्या की जानकारी रखता था, जिससे उसने बुजुर्ग दंपती को तंत्र-मंत्र करवाने के नाम पर आवाजाही जारी रखी। 13 जुलाई को बुजुर्ग दंपती घर में अकेले थे। इसी दौरान आरोपी अरूण कुमार ओझा, प्रिया, कर्मवीर और रोहित बंसल देर रात करीब 10 बजे अपने अन्य साथियों के साथ उनके घर में घुसे और दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस दौरान टीवी की आवाज तेज कर दी, जिससे चीखने की आवाज बाहर नहीं आए। आरोपी जेवरात और कैश लूटकर फरार हो गए। जाते समय घर के मेन गेट पर भी ताला लगा गए, जिससे किसी को घटना का पता नहीं चल सके।

2 दिन तक पड़ी रही बॉडी
करीब 2 दिन तक दंपती की बॉडी घर में पड़ी रही। इस दौरान बीकानेर से बाहर रहने वाले दोनों बेटों ने माता-पिता को फोन किए, लेकिन जब फोन नहीं उठा तो मंगलवार(15 जुलाई) को एक परिचित को घर भेजा। घर से दुर्गंध आ रही थी और दोनों की बॉडी सड़ चुकी थी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर अरूण ओझा को डिटेन किया, इसके बाद प्रिया सिसोदिया और रोहित बंसल को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार- हत्या और लूट की वारदात का मुख्य सूत्रधार अरूण कुमार ओझा था। हालांकि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही लूट में गए कैश और जेवरात का भी आकलन किया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments