Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: टैक्सी वालों की मनमानी पर प्रहार, 51 सीज, 67 से वसूला 17 हजार, आगे भी रहेगा जारी

India-1stNews





बीकानेर@ ट्रैफिक पुलिस ने सवारियां भरने के लिए बीच रास्ते में टैक्सी रोकने वालों कार्यवाही की है। 51 टैक्सियां सीज की गई और 67 चालकों से 17000 रुपए जुर्माना वसूला है। बीकानेर शहर में टैक्सियों के स्टैंड निर्धारित हैं। लेकिन, टैक्सी चालक मनमाने तरीके से बीच सड़क पर गाड़ी रोककर सवारियों को बैठाते हैं। इससे आमजन को आवागमन में परेशानी होती है और जाम लगता है। ट्रैफिक थाना पुलिस ने अभियान चलाकर बीच रास्ते में टैक्सी रोककर सवारियां लेने पर पर कार्यवाही की। कोटगेट, केईएम रोड, भीमसेन सर्किल, पंचशती सर्किल, आंबेडकर भवन, लालजी होटल के पास, रानीबाजार, बड़ा बाजार सहित अनेक मुख्य स्थानों पर सवारियां लेने के लिए टैक्सी लेने वालों को पकड़ा गया। हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया कि इस दौरान 51 टैक्सियां सीज की गईं और 67 टैक्सी चालकों से 17000 रुपए जुर्माना वसूला गया। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments