Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: महिला की हत्या करने का आरोप, मामला दर्ज

India-1stNews




बीकानेर@ बजरंग धोरा निवासी बुजुर्ग महिला की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। बजरंग धोरा कच्ची बस्ती निवासी पवन कुमार की ओर से इस्तगासे के जरिये मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में दर्ज करवाए गए मुकदमे में बताया गया है कि उसकी मां संतोष देवी के पास बहन रामी, गंगाशहर में कुम्हारों का मोहल्ला निवासी रामलाल, बजरंग धोरा निवासी धनसुख आते-जाते थे।

इन लोगों ने मिलकर संतोष देवी की संपत्ति हड़पने के लिए जान से मारने की योजना बनाई। उसे खाने पीने में दस्त लगने की दवा दी और स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाए और अंगूठा लगवा लिया। दो माह पूर्व एकराय होकर पहुंचे तीनों आरोपियों ने घर में रखे 1.05 लाख रुपए, जेवरात और घर के कागजात ले लिए। संतोष देवी को इतना पीटा कि उसका पैर टूट गया। वह जान बचाकर भागी तो पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए और आरोपी भाग गए। संतोष देवी ने थाने में शिकायत की और 22 अप्रैल को एसपी को परिवाद दिया। इस दौरान संतोष देवी को कैंसर हो गया और 27 अप्रैल को उसकी मृत्यु हो गई। आरोपियों ने परिवादी को भी धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच एसआई भवानीसिंह को सौंपी गई है।

Post a Comment

0 Comments