बीकानेर@ श्री मरुनायकजी के चौक से मदनमोहनजी मंदिर से एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया , जो मरुनायक चौक से मोहता चौक हनुमानजी मंदिर – श्री बिट्ठलनाथजी
मंदिर , श्री रघुनाथजी मंदिर- श्री सत्यनारायणजी मंदिर – श्री नरसिंहजी मंदिर – श्री नाटेश्वर महादेवजी मंदिर- श्री मरुनायकजी सेठजी के मंदिर होते हुए श्री मदनमोहनजी मंदिर में श्री जागनाथजी महादेवजी मंदिर में पहुंची। शोभा यात्रा का जगह-जगह काफी स्थानों पर फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया। भक्तों का उत्साह ढोल नगाड़ों और बैंड बाजा से दोगुना हो गया। जगह जगह कार्तिकेय जी भगवान का फूलमालाओं से ओर पंडित श्री नथमलजी पुरोहित का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और शोभायात्रा में शामिल व्यक्तियों की बीकानेरी परंपरा के अनुसार 5 स्थान पर खातरी भी की गई । वास्तव में बीकानेर छोटी काशी नाम से ही प्रसिद्ध है और जिसे आज शोभा यात्रा में स्पष्ट रूप से देखा गया कि बीकानेर की धरती और लोग बहुत ही धर्म परायण है और भगवान के भक्त हैं। इससे पूर्व सुबह मुख्य यजमान रामदेव मोहता,सुरेश मोहता, द्वारकादास मोहता, श्याम सुंदर मोहता ने सपत्नीक बैठकर पूजा, हवन किया। इस अवसर पर मोहता चौक, मरूणायक चौक, लखोटिया चौक और आसपास के विभिन्न मौहल्लो से भारी संख्या में भक्तगण, महिलाएं ,बच्चे शोभा यात्रा मे तथा मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए।
13 जुलाई को भगवान श्री जागनाथ महादेवज़ी
के मंदिर में श्री कार्तिकेय जी भगवान की मूर्ति की प्रतिष्ठा की जाएगी एवं महादेवजी की नव जलेरी की स्थापना एवं पूजा, हवन, यज्ञ प्रकांड पंडित श्री नथमल पुरोहित के सानिध्य में होगा कार्यक्रम की पूर्णाहूती होगी।
0 Comments