जोधपुर की उदय मंदिर थाना पुलिस ने इलाके में बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए बीकानेर के एक चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजू उर्फ राजकुमार सोनी पुत्र सीताराम सोनी मूलरूप से सींथल हाल यहां गंगाशहर का निवासी है। आरोपी ने बीकानेर समेत जोधपुर में बाइक चोरी की कई वारदातें कबूली है। उसने छह बाइक चोरी करना कबूला है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह बस में सवार होकर बीकानेर से जोधपुर पहुंचने के बाद कई बार होटल में भी रूकता था। इसके बाद वह रैकी करता था और मौका पाकर बाइक चुरा लेता और आता तो बस में था। लेकिन, वापस बीकानेर बाइक से ही पहुंच जाता था।
0 Comments