बीकानेर। जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि बंगलानगर निवासी 20 वर्षीय युवक को जबरन गाड़ी में डालकर गोचर भूमि में ले जाया गया, जहां उसके साथ मारपीट की गई और उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया गया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि बंगलानगर निवासी रोकेश तई, बजरंग बिश्नोई, पंकज सियाग व एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर यह घटना अंजाम दी। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने युवक को जबरन गाड़ी में बैठाकर गोचर भूमि में ले जाकर पीटा और जातिसूचक गालियां दीं।
मामले की रिपोर्ट मिलने के बाद मुकतप्रसाद थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह केस एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments