बीकानेर, 19 सितम्बर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान के तहत नोखा में बड़ी कार्रवाई की गई। निरीक्षण और नमूनीकरण की इस कार्रवाई में 1920 लीटर बाबा ब्रांड का घी सीज किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर डॉ. पुखराज साध के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा और भानु प्रताप सिंह ने नोखा में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मैसर्स योगेश एंटरप्राइजेज पर बाबा ब्रांड घी का नमूना लिया गया और मौके पर 1916 लीटर घी सीज कर दिया गया।
साफ-सफाई के निर्देश
निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान संचालक को साफ-सफाई रखने और सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट पर निर्भर
खाद्य सुरक्षा विभाग ने बताया कि नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला, बीकानेर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments