बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति की ओर से पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित 9वें धर्मेन्द्र गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हुआ। आयोजन सचिव कमरूदीन ने बताया कि प्रतियोगिता 14 से 16 अक्टूबर तक चली। गर्ल्स वर्ग में मगन सिंह राजवी गर्ल्स टीम विजेता रही, जबकि उपविजेता MSR फुटबॉल क्लब रहा।
अंडर-14 वर्ग में MUFC ने रोमांचक मुकाबले में बच्ची क्लब को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, अंडर-17 बॉयज वर्ग का खिताब मगन सिंह राजवी क्लब ने जीता।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष मेघ सिंह, समाजसेवी रहमत अली, रामजी सोनी और बिट्ठल हर्ष उपस्थित रहे। आयोजन अध्यक्ष आशुतोष पुरोहित और विनोद जागा ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की।
फाइनल मैच की ट्रॉफी श्रीलाल जोशी की स्मृति में, गर्ल्स रनर-अप ट्रॉफी स्व. नागरमल शर्मा (मास्टर जी) की स्मृति में और अंडर-14 की ट्रॉफी धर्मेन्द्र गोल्ड कप समिति की ओर से दी गई।
मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि टूर्नामेंट में रेफरी के रूप में कमरूदीन, राहुल ओझा और अभिषेक व्यास ने सेवाएं दीं। आयोजन को सफल बनाने में अनिल छंगाणी, अभिषेक पुरोहित, युवराज, दिनेश, अंशुल, विवेक, देवेंद्र और लक्की पुरोहित का सहयोग रहा।
क्लब के जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि नेशनल स्तर पर चयनित राधे ओझा, तनिष्क शर्मा और स्नेहा उपाध्याय का सम्मान भी किया गया।
0 Comments