Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: पति की हैवानियत, कुल्हाड़ी से घायल पत्नी की मौत आरोपी अब भी फरार

India-1stNews



बीकानेर। भुट्टो का बास क्षेत्र में करवा चौथ के दिन हुए हमले में गंभीर रूप से घायल महिला ने मंगलवार को पीबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद से फरार आरोपी पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतका के परिजन मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

घटना शुक्रवार शाम की है, जब मस्जिद के पीछे गली निवासी मेहताब ने अपनी पत्नी सलमा बानो पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। हमले के दौरान सलमा के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया ताकि उसकी चीख कोई न सुन सके। खून से लथपथ हालत में जब पड़ोसियों ने सलमा को देखा तो तुरंत पीबीएम ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। तीन दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद मंगलवार शाम उसने अंतिम सांस ली।

तीन बच्चों की मां थी सलमा
परिजनों के अनुसार, सलमा की शादी वर्ष 2014 में मेहताब से हुई थी। दोनों के तीन छोटे बच्चे हैं। सलमा के भाई असलम ने बताया कि शादी के बाद से ही मेहताब आए दिन झगड़ा करता था और मारपीट की घटनाएं आम थीं।

परिजनों ने की गिरफ्तारी की मांग
घटना के बाद से मेहताब फरार है। परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है।



Post a Comment

0 Comments