बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। 20 वर्षीय युवक की नींद में ही मौत हो गई।
जब पिता ने उसे चाय पीने के लिए आवाज दी, तो वह उठा ही नहीं।
घबराए परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामला सोमवार देर रात का है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, वाल्मीकि बस्ती, छोटी गुवाड़ निवासी अभिषेक तेजी (उम्र 20 वर्ष), पुत्र श्रवण तेजी सोमवार शाम को रोजाना की तरह घर लौटकर अपने कमरे में सो गया था।
कुछ देर बाद पिता श्रवण ने चाय बनाई और बेटे को आवाज दी — लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
काफी देर तक कोई हलचल न होने पर पिता कमरे में गए और अभिषेक को जगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा।
पड़ोसियों की मदद से परिवारजन उसे PBM अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला साइलेंट हार्ट अटैक का लग रहा है।
हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस अचानक हुई मौत से इलाके में शोक और सन्नाटा छा गया है।
0 Comments