वारदात के बाद आरोपी दुकान की तिजोरी लूटकर व्यापारी की गाड़ी लेकर फरार हो गए।
घटना सोमवार देर रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मोहनगढ़ कृषि मंडी के बाहर सड़क किनारे स्थित ‘भगवती ट्रेडर्स’ नामक आढ़त की दुकान पर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला।
उस समय व्यापारी मदनलाल सारस्वत (55 वर्ष), निवासी सेरूणा (श्रीडूंगरगढ़) और उनका मुनीम रेवंतराम तावणिया (40 वर्ष), निवासी बिग्गा (श्रीडूंगरगढ़) दुकान पर ही मौजूद थे।
बदमाशों ने दोनों पर धारदार हथियारों से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी तिजोरी लूटकर और व्यापारी की कार लेकर मौके से फरार हो गए।
सुबह जब आसपास के लोग दुकान पर पहुंचे, तो वहां मदनलाल सारस्वत का शव चारपाई पर पड़ा था, जबकि मुनीम रेवंतराम का शव दुकान के अंदर रसोई में मिला।
घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई।
सूचना मिलते ही मोहनगढ़ थाना पुलिस, एसएफएल टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाका बंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि व्यापारी और मुनीम दोनों बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के रहने वाले थे, और मोहनगढ़ में लंबे समय से अनाज व्यापार कर रहे थे।
घटना के बाद से पूरे इलाके में खौफ और गुस्से का माहौल है।
0 Comments