Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: परिचित ने ही लूटा था घर, 30 लाख के जेवर व नकदी बरामद

India-1stNews





बीकानेर। अरजनसर क्षेत्र में हुई 30 लाख रुपए की बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

महज एक सप्ताह में महाजन पुलिस ने न केवल चोरी करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया बल्कि चोरी के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।

16 अक्टूबर को स्वरूप कंवर पत्नी जालम सिंह राजपूत निवासी आरसीपी कॉलोनी, अरजनसर ने रिपोर्ट दी थी कि 15 अक्टूबर को दिन में करीब 12 से 1 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने घर में रखे संदूक का ताला तोड़कर
1.17 लाख रुपए नकद और करीब 30 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।

पहले से थी जान-पहचान

जांच में सामने आया कि चोरी करने वाला व्यक्ति घर वालों से पहले से परिचित था और कुछ महीने पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था।
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी मालम सिंह और संदीप उर्फ काला सिंह पुत्र निहाल सिंह (निवासी चक 61 जीबी, रामसिंहपुर, श्रीगंगानगर) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली।

अन्य चोरियों में भी शामिल

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी संदीप उर्फ काला सिंह पहले भी

  • रामसिंहपुर, अनूपगढ़ मंडी और गांव पतरोड़ा में कई चोरी की वारदातें कर चुका है।
  • छत्तरगढ़ के गांव खरबारा से मोटरसाइकिलजेएनवीसी थाना क्षेत्र से टेम्पो चोरी करने की बात भी स्वीकार की है।

किराए के मकान में छिपे थे आरोपी

दोनों आरोपी बीकानेर शहर में किराए का मकान लेकर रहते थे और
योजना बनाकर वारदातों को अंजाम देते थे।
आरोपी संदीप के खिलाफ 9 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वह छत्तरगढ़ थाने का भगोड़ा भी है।




Post a Comment

0 Comments