दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन वज्र के तहत हुई कार्रवाई
बीकानेर। बीछवाल थाना पुलिस ने दीपावली से पहले अवैध हथियार रखने वाले युवक को दबोचा है। आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल और दो मैग्जीन बरामद हुई हैं। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन वज्र के तहत की गई है।
थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि केन्द्रीय कारागृह रोड के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश दी और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी में उसके पास से देशी पिस्टल और दो मैग्जीन मिलीं।
आरोपी की पहचान पृथ्वीराज (29) पुत्र मालाराम, निवासी रेडा (थाना साण्डवा, जिला चुरू) हाल गोपालराम बीछवाल आवासीय कॉलोनी, बीकानेर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने हथियार और मैग्जीन को जब्त कर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25(1-B)(A) के तहत केस दर्ज किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से यह पता लगाया जा रहा है कि हथियार कहां से लाया गया और किस उद्देश्य से रखा गया था। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल संजय और कांस्टेबल दामोदर शामिल रहे।
0 Comments