बीकानेर। त्योहारों के इस मौसम में जहां लोग दीवाली की खरीदारी में व्यस्त हैं, वहीं शहर में इंसानियत और ईमानदारी की एक मिसाल सामने आई है। रानीबाजार पुलिया के पास शौर्य होटल के पास दो युवकों ने सड़क पर मिले 55 हजार रुपये से भरे पर्स को उसके असली मालिक को लौटाकर सबका दिल जीत लिया।
जानकारी के अनुसार, रागड़ी चौक निवासी तपस्या और प्रियंका पंवार घर से दीवाली का सामान खरीदने बाजार आई थीं। इसी दौरान उनका पर्स कहीं गिर गया। पर्स में 55 हजार रुपये नकद और कुछ ज़रूरी कार्ड थे। जब उन्हें इसका एहसास हुआ तो उनकी खुशियाँ पलभर में चिंता में बदल गईं।
इसी बीच, शौर्य होटल के संचालक और पूर्व पार्षद मनोज बिश्नोई के भतीजे राकेश बिश्नोई और अनिल पूनिया को सड़क पर यह पर्स मिला। पर्स के अंदर मिले एक कार्ड पर लिखे नंबर से उन्होंने युवतियों से संपर्क किया और पर्स होटल बुलाकर वापस कर दिया।
दोनों युवतियों ने राकेश और अनिल का आभार जताते हुए कहा कि, “आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो दूसरों की खुशी को अपनी ईमानदारी से लौटाते हैं।”
दीवाली के ठीक पहले हुई इस घटना ने बीकानेरवासियों के बीच भरोसे और इंसानियत की नई मिसाल कायम की है।
0 Comments