बीकानेर। नोरंगदेसर में रविवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर उन्हें पुष्प अर्पित किए और उनके संघर्षशील जीवन को याद किया।
कांग्रेस नेता महेंद्र कुकणा ने कहा कि डूडी सच्चे अर्थों में किसान नेता थे। उन्होंने सदैव किसानों और मजदूरों की आवाज बुलंद की। बीकानेर की राजनीति में उनकी भूमिका रीढ़ की हड्डी जैसी थी। उनके निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।
पूर्व सरपंच कानाराम कुकणा ने डूडी के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा आमजन के हक की लड़ाई लड़ी और गांव-ढाणी के विकास के लिए अनेक कार्य करवाए।
श्रद्धांजलि सभा में गुसाईंसर सरपंच प्रतिनिधि अखाराम गोदारा, गोरधनराम सियाग (पूर्व पंचायत समिति सदस्य), अर्जुनराम कुकणा, श्रीलाल जाखड़, डालूराम कुकणा (बंबलू), नारायणराम पारीक, खेताराम कुकणा (बंबलू), रामरख मुंड (पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि), लक्ष्मणराम मुंड, लक्ष्मीनारायण पंडित, सुगनाराम मेघवाल, रामूराम नाई, ओमप्रकाश मुंड सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
सभा के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर डूडी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
0 Comments