बीकानेर में ठगी का ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस और बीमा कंपनी दोनों को चौंका दिया। यहां एक युवक ने 50 लाख रुपए का बीमा क्लेम लेने के लिए खुद को मृत घोषित कर दिया, लेकिन पुलिस ने उसकी ‘मौत’ के इस नाटक का पर्दाफाश कर दिया।
जानकारी के अनुसार, घड़साना निवासी मांगीलाल ज्याणी ने 9 अगस्त 2023 को एक निजी बीमा कंपनी से टर्म लाइफ इंश्योरेंस रिस्क प्लान लिया था। इसके बाद 10 अक्टूबर 2023 को मांगीलाल ने कंपनी को अपनी फर्जी मौत के दस्तावेज — मृत्यु प्रमाण पत्र, दाह संस्कार की रसीद और संबंधित कागजात — जमा कराकर 50 लाख रुपए के क्लेम की मांग की।
बीमा कंपनी को कागजात संदिग्ध लगे तो उन्होंने जांच शुरू की। जांच में यह खुलासा हुआ कि मांगीलाल ज्याणी अभी जीवित है और उसने बीमा क्लेम पाने के लिए पूरी कहानी गढ़ी थी।
कंपनी ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
JNVC थाना पुलिस ने एसआई देवेंद्र सोनी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मांगीलाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस ठगी में शामिल अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है।
यह मामला बीकानेर जिले में बीमा ठगी के नए तरीके को उजागर करता है, जहां लोग अब बीमा क्लेम के लिए ‘मौत’ तक फर्जी साबित करने से नहीं हिचक रहे।
0 Comments