बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के गोपेश्वर बस्ती में दस दिन पहले एक घर में घुसकर हमला करने की वारदात सामने आई थी। इस मामले में नामजद आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
जानकारी के अनुसार, गोपेश्वर बस्ती निवासी मोहम्मद रफीक मोलानी ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दी कि दाउद पुत्र नूर मोहम्मद, उसका बेटा रिजवान, साजिद पुत्र सुलेमान, समीर छींपा और सदीक सहित अन्य लोगों ने उनके घर में घुसकर हमला किया। आरोप है कि इन लोगों ने तलवार, चाकू और लाठियों से उनके कैंसर पीड़ित भाई जाकिर, बेटे अमन, भतीजे अनस और ईशान पर जानलेवा हमला किया।
वारदात में जाकिर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि मुख्य आरोपी दाउद लगातार धमकियां भी दे रहा है।
मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्त में नहीं आया है।
0 Comments