Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

अब बीकानेर को मिलेगी फाटक जाम से राहत — कोटगेट और सांखला फाटक अंडरब्रिज की निविदा स्वीकृत

India-1stNews



बीकानेर। शहर की सबसे बड़ी समस्या — रेलवे फाटक जाम — से अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। लंबे इंतजार के बाद कोटगेट और सांखला फाटक अंडरब्रिज परियोजनाओं की निविदा स्वीकृत हो गई है। इससे बीकानेरवासियों को आवागमन में वर्षों से चली आ रही परेशानी से राहत मिलेगी।

दोनों परियोजनाओं की मॉनिटरिंग अतिरिक्त मुख्य सचिव (पीडब्ल्यूडी) प्रवीण गुप्ता द्वारा की जा रही है। बताया गया है कि सांखला फाटक अंडरब्रिज लगभग 16 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से और कोटगेट अंडरब्रिज लगभग 6 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल इस समस्या को लेकर लगातार प्रयासरत रहे हैं। उनके प्रयासों और राज्य सरकार के गंभीर रुख के बाद यह परियोजना धरातल पर उतरने की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ा है।

स्थानीय लोगों में इस निर्णय को लेकर उत्साह है, क्योंकि यह प्रोजेक्ट शहर के ट्रैफिक दबाव को कम करेगा और फाटक बंद होने से होने वाली परेशानी से आमजन को स्थायी राहत मिलेगी।




Post a Comment

0 Comments