जैसलमेर में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद अब बीकानेर आरटीओ विभाग हरकत में आ गया है। लंबे समय से ढिलाई बरत रहा यह विभाग मंगलवार से अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है। आरटीओ अनिल पांडे के निर्देश पर जिलेभर में बसों की सघन जांच शुरू की गई है।
आरटीओ अनिल पांडे ने लॉयन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि अभियान के तहत बसों की फिटनेस, बॉडी निर्माण की वैधता, आवश्यक दस्तावेज, कैपेसिटी और मॉडिफिकेशन जैसे सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यदि किसी बस की बॉडी निर्माण कानूनन सही नहीं पाया गया या ओवरलोडिंग की जा रही है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आरटीओ ने बताया कि बुधवार सुबह से पूरे जिले में अभियान शुरू कर दिया गया है। शाम तक रिपोर्ट तैयार कर यह स्पष्ट होगा कि कितनी बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि जैसलमेर में हुए बस अग्निकांड के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों के परिवहन विभागों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि नियमों के विरुद्ध चल रही बसों पर तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि नागरिकों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
0 Comments