बीकानेर। नया शहर थाना पुलिस ने सोयाबीन तेल कंपनी के कर्मचारी से लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को सभी आरोपियों को मौके पर ले जाकर शहर में परेड कराई। इस दौरान आरोपी पछतावे में दोहराते नज़र आए — “अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है।”
मामला नया शहर थाना क्षेत्र का है, जहां कुछ दिन पहले कंपनी का कर्मचारी कैश लेकर जा रहा था। तभी आरोपियों ने साजिश के तहत उसकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और नकदी लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी कावेंद्र सागर के निर्देश पर विशेष टीम गठित की। एएसपी सौरभ तिवारी के निर्देशन और थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस ने तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से सभी छह आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने आरोपियों को सरेआम परेड कराई, तो बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। जनता ने पुलिस की तेज कार्रवाई और अपराधियों को सजा के संदेश की सराहना की। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर लूट में प्रयुक्त वाहन और नकदी बरामदगी के प्रयास कर रही है।
0 Comments