बीकानेर। जिले में पुलिस ने जुआ और सट्टे के खिलाफ एक साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश दी है। कार्रवाई में कुल छह जने गिरफ्तार हुए हैं, जिनके कब्जे से नकदी भी बरामद की गई है।
पहली कार्रवाई नत्थूसर बास में:
नयाशहर थाना पुलिस ने ईदगाह बारी के पास नत्थूसर बास रोड स्थित सार्वजनिक स्थान पर दबिश दी। यहां पुलिस ने एक युवक को सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथों पकड़ा। मौके से 26 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित सोलंकी पुत्र शिवशंकर सोलंकी निवासी बीकानेर के रूप में हुई है।
दूसरी कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ में:
श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने होटल रॉयल पैलेस के सामने सरदारशहर रोड पर देर रात छापा मारा। पुलिस ने ताश के पत्तों पर रुपए का दांव लगाते पांच युवकों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में जाबिर पुत्र जाफर, कालूराम पुत्र गिगाराम मेघवाल, नरेंद्र पुत्र हरखाराम रैगर, कालूराम रैगर पुत्र इरिराम, और शंकरलाल पुत्र पदमाराम रैगर, सभी निवासी बिग्गा बास, श्रीडूंगरगढ़ शामिल हैं। इनसे 6,200 रुपए की जुआ राशि बरामद की गई।
तीसरी कार्रवाई कालू में:
कालू थाना पुलिस ने 21 अक्टूबर को कार्रवाई करते हुए नेतराम नाई पुत्र रामनारायण नाई (उम्र 44 वर्ष, निवासी वार्ड 19, कालू) को जुआ खेलते हुए पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 430 रुपए की राशि जब्त की है।
तीनों मामलों में पुलिस ने सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments