बीकानेर। शहर के रानी बाजार क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा रात करीब 9 बजे हुआ, जब बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे में स्कूटी चला रही 22 वर्षीय सोनिया नायक, निवासी रानी बाजार, गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतका मारवाड़ हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत थी। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments