Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, फिर फंदे पर झूला

India-1stNews





बीकानेर। पूगल थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी के शव घर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, चक 2 एडी निवासी मालाराम मेघवाल और उसकी पत्नी दरिया के बीच पिछले कुछ समय से आपसी विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि बीती रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद मालाराम ने गुस्से में आकर पत्नी दरिया का गला घोंट दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मालाराम ने खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

घटना की जानकारी सुबह उस समय सामने आई, जब आसपास के लोगों ने दोनों के शव पड़े देखे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिस पर पूगल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

सीओ अमरजीत सिंह चावला ने बताया कि फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि मालाराम व दरिया का विवाह करीब बारह साल पहले हुआ था। दोनों के दो बच्चे हैं — एक बेटा और एक बेटी, जिनकी उम्र क्रमशः 8 और 10 साल बताई जा रही है। दोनों बच्चे घटना के समय घर में ही थे और संभवतः सो रहे थे।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच जारी है।


Post a Comment

0 Comments