Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: हिस्ट्रीशीटर मदन बिश्नोई गिरफ्तार, हत्या, लूट और फिरौती के मामलों में था कुख्यात

India-1stNews





नोखा में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला हिस्ट्रीशीटर मदन बिश्नोई गिरफ्तार, पुलिस ने कहा— अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा

बीकानेर। नोखा थाना पुलिस ने मुकाम गांव में फायरिंग कर आमजन में भय का माहौल बनाने वाले हिस्ट्रीशीटर मदन बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए फायरिंग के वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई।

13 अक्टूबर को गांव मुकाम में कुछ बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग कर दी थी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि फायरिंग करने वालों में हिस्ट्रीशीटर मदन बिश्नोई, सुरेश उर्फ सुशिया शिकारी, सचिन उर्फ शूटर बिश्नोई, दिनेश बिश्नोई और अन्य शामिल थे।

एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश और एएसपी ग्रामीण कैलाश सिंह सांदू व वृताधिकारी हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने टीम गठित कर मुख्य आरोपी मदन बिश्नोई को गिरफ्तार किया।
आरोपी से पूछताछ जारी है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि मदन बिश्नोई पर पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, लूट और मारपीट जैसे कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
आईजी हेमन्त शर्मा के ऑपरेशन वज्र अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम:
उप निरीक्षक सुरेश भादू, कांस्टेबल सतीश मूंड, तेजाराम, संजय, रामेश्वर और बलबीर।

पुलिस का संदेश:
“आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय— यही राजस्थान पुलिस का ध्येय है।”


Post a Comment

0 Comments