Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: पानी निकालते समय कुएं में गिरी 21 वर्षीय विवाहिता, डूबने से मौत

India-1stNews



– देशनोक के बरसिंगसर की घटना: पैर फिसलने से हुआ हादसा, भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज

– घर के कुंड से पानी भर रही थी भारती, अचानक बिगड़ा संतुलन

बीकानेर/देशनोक, 9 दिसंबर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र के बरसिंगसर गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां घर में बने पानी के कुंड से पानी निकालते समय पैर फिसलने से एक 21 वर्षीय विवाहिता की डूबने से मौत हो गई।

​चूंकि मृतका की उम्र कम थी और मामला विवाहिता की मौत से जुड़ा है, इसलिए मामले की जांच उपखण्ड मजिस्ट्रेट (SDM) द्वारा की जा रही है।

संतुलन बिगड़ा और कुंड में जा गिरी

​मृतका के भाई रामकिशन (पुत्र मंगनाराम मेघवाल, निवासी अणखीसर, नोखा) ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार, उसकी बहन भारती (21) पत्नी राकेश मेघवाल, निवासी बरसिंगसर, अपने घर के कुंड से पानी निकाल रही थी। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर गहरे कुंड में गिर गई। डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

SDM कर रहीं जांच, शव परिजनों को सौंपा

​घटना की सूचना मिलते ही देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर कब्जे में लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

​पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली है। नियमानुसार इस मामले की न्यायिक जांच बीकानेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट महिमा कसाना द्वारा की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments