– घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, इलाके में तनाव; पुलिस मौके पर पहुंची
– पुलिस ने BNS और SC/ST एक्ट की गंभीर धाराओं में दर्ज किया मामला, खाजूवाला CO अमरजीत चावला करेंगे जांच
बीकानेर/छत्तरगढ़, 9 दिसंबर।बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ कस्बे के वार्ड 11 में प्लॉट के विवाद ने सोमवार शाम उग्र रूप ले लिया। नशे में धुत करीब 10-15 बदमाशों ने एक राय होकर महिलाओं पर लाठियों और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में महिलाओं और बीच-बचाव करने आए पड़ोसियों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और SC/ST एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुल्हाड़ी और लाठियों से लैस होकर आए थे आरोपी
पीड़िता परमादेवी (पत्नी भंवरलाल जाट) और सुशीला (पत्नी दीपक जाट) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार (8 दिसंबर) शाम करीब 6:15 बजे वे अपनी पुत्रवधु के साथ घर के पास स्थित प्लॉट पर गई थीं।
तभी आरोपी रामरख (पुत्र ओमप्रकाश सिंवर), सanjay तर्ड, कुलदीप बावरी और 10-12 अन्य लोग वहां घुस आए। आरोप है कि सभी नशे में धुत थे और उनके हाथों में लाठियां व कुल्हाड़ी थीं।
महिलाओं को बाल पकड़कर पटका, बचाने आए लोगों को पीटा
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने कब्जा करने की नीयत से हमला बोला। उन्होंने सुशीला के बाल पकड़कर उसे नीचे पटक दिया और मारपीट की।
- बीच-बचाव: शोर सुनकर जब परमादेवी का पुत्र नरसीराम और पड़ोसी राहुल व रवि (पुत्र शिवलाल मेघवाल) बीच-बचाव करने आए, तो आरोपियों ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की और जातिगत अपमान किया।
मेडिकल में चोटों की पुष्टि, CO करेंगे जांच
घटना के बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल मुआयना करवाया, जिसमें परमादेवी के दाएँ हाथ और सुशीला के सिर व पीठ में चोटें पाई गई हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 191(2), 74, 329(4), 125 बीएनएस (BNS) – 2023 तथा 3(2)(va) SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्रकरण की जांच वृताधिकारी (CO) वृत खाजूवाला, अमरजीत चावला (RPS) को सौंपी गई है।

0 Comments