Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: प्लॉट विवाद खूनी संघर्ष में बदला; नशे में धुत 15 बदमाशों ने महिलाओं को लाठियों-कुल्हाड़ी से पीटा

India-1stNews



– घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, इलाके में तनाव; पुलिस मौके पर पहुंची

– पुलिस ने BNS और SC/ST एक्ट की गंभीर धाराओं में दर्ज किया मामला, खाजूवाला CO अमरजीत चावला करेंगे जांच

बीकानेर/छत्तरगढ़, 9 दिसंबर।बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ कस्बे के वार्ड 11 में प्लॉट के विवाद ने सोमवार शाम उग्र रूप ले लिया। नशे में धुत करीब 10-15 बदमाशों ने एक राय होकर महिलाओं पर लाठियों और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया।

​हमले में महिलाओं और बीच-बचाव करने आए पड़ोसियों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और SC/ST एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुल्हाड़ी और लाठियों से लैस होकर आए थे आरोपी

​पीड़िता परमादेवी (पत्नी भंवरलाल जाट) और सुशीला (पत्नी दीपक जाट) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार (8 दिसंबर) शाम करीब 6:15 बजे वे अपनी पुत्रवधु के साथ घर के पास स्थित प्लॉट पर गई थीं।

​तभी आरोपी रामरख (पुत्र ओमप्रकाश सिंवर), सanjay तर्ड, कुलदीप बावरी और 10-12 अन्य लोग वहां घुस आए। आरोप है कि सभी नशे में धुत थे और उनके हाथों में लाठियां व कुल्हाड़ी थीं।

महिलाओं को बाल पकड़कर पटका, बचाने आए लोगों को पीटा

​रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने कब्जा करने की नीयत से हमला बोला। उन्होंने सुशीला के बाल पकड़कर उसे नीचे पटक दिया और मारपीट की।

  • बीच-बचाव: शोर सुनकर जब परमादेवी का पुत्र नरसीराम और पड़ोसी राहुल व रवि (पुत्र शिवलाल मेघवाल) बीच-बचाव करने आए, तो आरोपियों ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की और जातिगत अपमान किया।

मेडिकल में चोटों की पुष्टि, CO करेंगे जांच

​घटना के बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल मुआयना करवाया, जिसमें परमादेवी के दाएँ हाथ और सुशीला के सिर व पीठ में चोटें पाई गई हैं।

​पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 191(2), 74, 329(4), 125 बीएनएस (BNS) – 2023 तथा 3(2)(va) SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्रकरण की जांच वृताधिकारी (CO) वृत खाजूवाला, अमरजीत चावला (RPS) को सौंपी गई है।




Post a Comment

0 Comments